Modern knowledge wide app download Karne ke liye download ke options per click kare. Download
आरबीआई ने पेश मौद्रिक नीति में रेपो रेट और रिवर्स रेपो में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई ने पिछले साल छह बैठकों में पांच बार नीतिगत दरों में बदलाव कर चुका है.बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर, जाने अमेरिका किस स्थान पर
इस सूचकांक में दुनिया की 53 अर्थव्यवस्थाओं में बौद्धिक संपदा परिवेश का आकलन किया जाता है. यह सूचकांक जीआईपीसी ने 45 संकेतकों पर तैयार किया है.कैबिनेट ने सहकारी बैंकों को आरबीआई के नियामक नियंत्रण के तहत लाने हेतु संशोधन को मंजूरी दी
आरबीआई द्वारा इन संशोधनों के बाद बैंक में प्रबंधन स्तर की नियुक्ति हेतु तय अहर्ताओं का पालन अनिवार्य होगा. इसके अतिरिक्त सीईओ की नियुक्ति हेतु पहले आरबीआई से अनुमति प्राप्त करनी होगी.Kisan Rail योजना क्या है? रेलवे ने ‘किसान रेल योजना’ का तैयार किया प्लान
रेलवे ने किसान रेल योजना को ध्यान में रखते हुए रेफिजरेशन की क्षमता वाले कंटेनर्स को खरीदने की तैयारी कर ली है. आने वाले समय में इस तरह के कंटेनर्स खरीदने के बड़े ऑर्डर कपूरथला कोच फैक्ट्री को मिल सकते हैं.बजट 2020-21 पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज़: 01 फरवरी 2020
बजट 2020-21 पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुउपयोगी हो सकता है.LIC में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, जानें इसके पीछे की मुख्य वजह
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बड़ी हिस्सेदारी बेचने का घोषणा कर दिया है. इसके अतिरिक्त वित्त मंत्री ने आईडीबीआई (IDBI) बैंक में भी अपनी हिस्सेदारी बेचने की बात कही.बजट 2020: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
प्रत्येक बार की तरह इस बार भी बजट के बाद कुछ चीजें महंगी हुई और कुछ चीजें सस्ती होंगी. आइये जानें आपकी रोजमर्रा के जीवन पर इससे क्या प्रभाव पड़ेगा.Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया बजट, जानें मुख्य बातें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्राहकों के बैंक डिपॉजिट को लेकर भी बड़ा घोषणा की है. उन्‍होंने कहा कि अब बैंक जमा पर ग्राहकों को पांच लाख रुपये तक की गारंटी मिलेगी यानी बैंक के डूब जाने के बाद भी आपके पांच लाख रुपये पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे.Budget 2020 Income Tax: 5 लाख रुपये की सालाना आय पर टैक्स माफ़, टैक्स पेयर्स चार्टर की घोषणा
Budget 2020 द्वारा 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगाए जाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. यह जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से जानना आवश्यक है.Economic Survey 2019-20: संसद में पेश किया गया आर्थिक सर्वेक्षण, जानें आर्थिक सर्वेक्षण की बड़ी बातें
मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति वी सुब्रमण्यन ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के भाषण के बाद संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण 2020 प्रस्तुत किया है.Budget Session 2020: राष्ट्रपति ने आर्थिक सर्वेक्षण से पूर्व केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
यह साल का पहला संसदीय सत्र है. इस सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई है. राष्ट्रपति ने संयुक्त सत्र को ससंद के केंद्रीय कक्ष में संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों तथा आजामी वर्ष की योजनाओं को देशवासियों के साथ साझा किया.Union Budget 2020: 01 फरवरी को पेश होगा आम बजट
पहली बार साल 2017-18 का बजट 01 फरवरी को पेश किया गया था. इससे पहले फरवरी के आखिरी सप्ताह में बजट पेश किया जाता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट के संबंध में लोगों से सुझाव मांगे हैं.वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना 01 जून से देश भर में होगा लागू, जानिए क्या है इसके फायदे
केंद्र सरकार ने राशन कार्ड हेतु एक मानक प्रारूप तैयार किया है. जिसे ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना' का नाम दिया गया है. इस योजना के तहत राशन कार्ड पूरे देश में मान्य हो जायेगा.भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत 80वें स्थान पर, जानिए पाकिस्तान किस स्थान पर
ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक के दौरान इस सूचकांक को जारी किया है. इस सूची में डेनमार्क और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से शीष पर बने हुए हैं.वैश्विक प्रतिभा सूचकांक में भारत 72वें स्थान पर, जानिए पहले स्थान पर कौन सा देश
यह सूचकांक विश्व के देशों को उनकी तरक्की करने, प्रतिभाओं को अपने साथ बनाए रखने और आकर्षित करने की उनकी क्षमता के आधार पर तैयार किया जाता है. इसी आधार पर उनकी रैंकिंग की जाती है.
Modern knowledge wide channel Advance mind Tricks our facility- Latest updates , Android tips ,computer knowledge , affair current, latest ,G.k Hindi etc
Monday, February 10, 2020
Latest affair current 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Modern knowledge wide
All IN ONE MATERIAL POWERED BY AMAN SIR
All IN ONE MATERIAL POWERED BY AMAN SIR Class-10th All Model Paper coming soon ...

No comments:
Post a Comment