Suvichar or Anmol vachan
सुविचार, अनमोल वचन
‘श्रद्धा’ ज्ञान देती हैं,
‘नम्रता’ मान देती हैं,
और
‘योग्यता’ स्थान देती है !
पर तीनो मिल जाए तो..
व्यक्ति को हर जगह ‘सम्मान’ देती हैं.!!!
‘शक’ करने से ‘शक’ ही बढ़ता है
विश्वास’ करने से ही ‘विश्वास’ बढ़ता है!
यह आपकी इच्छा है कि..
आप किस तरफ बढ़ना चाहते हैं..!
आगे बढना है तो बहरे बन जाओ
कुछ लोगो को छोड कर बाकि सब मनोबल गिराने वाले ही होते है
दिल की हर आरजू हर किसी की पूरी हो,
न रहे कोई उदास न कोई खुसी अधूरी हो.
जब दर्द और कडवी बोली,दोनों मीठी लगने लगे,
तब समाज लीजिये की जीना आ गया.
खामोश रहने का अपना ही मजा है,
नींव के पत्थर कभी बोल नहीं करते.
जिंदगी आपको हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे ” कल ” केहते है.
कुछ लोगो को छोड कर बाकि सब मनोबल गिराने वाले ही होते है
दिल की हर आरजू हर किसी की पूरी हो,
न रहे कोई उदास न कोई खुसी अधूरी हो.
जब दर्द और कडवी बोली,दोनों मीठी लगने लगे,
तब समाज लीजिये की जीना आ गया.
खामोश रहने का अपना ही मजा है,
नींव के पत्थर कभी बोल नहीं करते.
जिंदगी आपको हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे ” कल ” केहते है.

No comments:
Post a Comment